Kedarnath Temple Gold Uttarakhand News: आये दिनों देश समेत उत्तराखण्ड में घोटाले व घपले तो आम बात है। लेकिन इस बार एक ऐसी सूचना मिली है जो आपकों हैरान कर देगी!
राजेन्द्र जोशी, रुद्रप्रयाग। केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Mandir) समिति के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ता को अरबों के इस घोटाले की भनक तक नहीं लगी या फिर सभी चुप्पी साधे क्यों हैं, हिन्दुओं व भगवान भोलेनाथ के इस पावन स्थल पर 1.25 अरब का यह सोना घोटाला कैसे हो गया? मंदिर समिति, स्थानीय प्रशासन या फिर राज्य या संघ सरकार सभी के सभी क्यों चुप हैं? क्या इस पर कोई जवाब देने का हालत में है?
आइये आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है
केदारनाथ धाम के बारे में हाल ही में उठी विवादों की यह खबर है। केदारनाथ मंदिर धार्मिक महत्त्व के लिए जाने वाले पवित्र तीर्थ स्थलोें में से एक है। मंदिर में सोने की दीवारों की अनुपस्थिति के मामले में यह घोटाला हुआ है, जिसमें 1.25 अरब रूपये के मूल्य की सोने की परतें गायब हो गई हैं। चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाये हैे, उनका दावा है कि केदार नाथ मंदिर में सोने के स्थान पर पीतल की परतें चढ़ाई गई।
इस पूरे प्रकरण को लेकर भक्तों में भारी क्रोध है, जो एक जाँच बैठाने व इस पूरे में कार्यवाही की माँग कर रहे हैं।
(खबर स्रोत- सोशल मिडिया)