मानसिक चिकित्सालय सेलाकुई से सूचना प्राप्त हुई थी की बेलारूस राष्ट का एक विदेशी नागरिक Name: KANSTANTSIN DZENISEVICH (बेलारूस) जो विगत 13.01.2023 से जनपद हरिद्वार पायलट बाबा आश्रम हरिद्वार में प्रवासरत था।

प्रवास के दाैरान मानसिक रूप से अस्वस्थ हो पर आश्रम प्रबन्धक द्वारा जिला अस्पताल हरीद्वार भर्ती कराया गया था विगत 22/ 23 जनवरी देर रात्रि थाना सहसपुर अंतर्गत राजकीय मानसिक अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती हुआ था उक्त विदेशी नागरिक आज दिनाक 23.01.2023 की प्रातः समय 08:05 राजकीय मानसिक अस्पताल प्रबन्धक को बिना बताए कही भाग गया था।
इस संबन्ध में राजकीय मानसिक अस्पताल सेलाकुई द्वारा थाना सहसपुर में लिखित सूचना दी गई थीं। जिनपर स्थानीय सहसपुर पुलिस / स्थानीय अभिसूचना उप इकाई द्वारा विदेशी नागरिक की खोज बीन करने पर उक्त विदेशी नागरिक का सकुशल वापस पायलट बाबा आश्रम हरिद्वार पहुंचना पाया गया है।