देहरादून 28 अगस्त। देहरादून ओएनजीसी मुख्यालय आईपी कैंपस में ओएनजीसी संविदा कर्मचारी संघ यूनियन द्वारा बी.एम.एस यूनियन अध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में कुशल श्रेणी के समस्त कर्मचारियों के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। संविदा कर्मचारी की निरंतर आ रही समस्याओं के समाधान के लिए विभाग के अलग-अलग स्थान में संविदा कर्मचारियों से छोटी-छोटी बैठक कर सभी कर्मचारियों के विचार लिए जा रहे हैं। आने वाले समय में बी.वी.जी की कंपनी का टेंडर हो चुका है। यूनियन द्वारा एक मांग पत्र कंपनी को दिया जाएगा ताकि भविष्य में कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। बैठक में महामंत्री धर्मपाल, जितेंद्र चौहान, साधुराम, विकास केसला, मनोज कुमार, नवीन जोशी, संदीप कुमार, चन्द्रसागर उनियाल, उपस्थित रहे।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024