Dehradun News: जिला प्रशासन द्वारा शांति विहार और सपेरा बस्ती रायपुर रोड में एक परिवार को आपदा से मकान की पूर्ण क्षति होने के कारण 1,20000 ₹ एवं 6 परिवारों को 5000 ₹ प्रति परिवार अहेतुक सहायता के चौक एवं राशन किट वितरित की गयी।
तहसील सदर अन्तर्गत शांति विहार सपेरा बस्ती में जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में तहसीलदार सदर मौ शादाब ने आपदा से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता राशि के चैक वितरित किए गए।