Almora News : आज विकास खण्ड धौलादेवी में उजाला सीएलएफ व दिया बाती सीएलएफ की ग्रुप मोबिलाइजर हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया ।

जिसमें 15 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। अध्यक्षा दिया बाती की अध्यक्षता में परीक्षा संपन्न करायी गयी।

जिसमे खण्ड विकास अधिकारी धौलादेवी भीम सिंह नेगी, असिस्टेंट जैंडर संदीप सिंह, सहायक लेखाकार गौरव पाठक, बीएमएम गीता जोशी, एरिया कॉर्डिनेटर पंकज सनवाल उपस्थित रहे।