Almora News: मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के अंतर्गत विकासखंड धौलादेवी के जागेश्वर में एनआरएलएम समूह की महिलाओं के द्वारा हाथ से बनी हुई राखियो का स्टॉल लगाए गए जिसमे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा ऊन के धागे से और एपण की राखियां बनाई गई हैं।
महिलाओं के द्वारा उत्पादित बुराश जूस ,घी, शहद हाथ के बने हुए स्वेटर, मसाले का भी स्टॉल लगाया गया जिसमें मंदिर में आए हुए सेलानियो के द्वारा पहाड़ के बने हुए प्रोडक्ट की बहुत सराहना की की और उन्हें खरीद गया ।जागेश्वर में ही ग्राम संगठन की एक महिला के द्वारा श्रावणी मेले में स्टॉल लगाया गया है जिसमें वह फूल और प्रसाद बेचने का कारोबार कर रही है और अपनी आजीविका संवर्धन कर रही है। ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौक़ा मिलता है और साथ ही में ये उनकी आजीविका के लिए एक अच्छा अवसर होता है
इस कार्यक्रम मे खण्ड विकास अधिकारी धौलादेवी सुंदर सिंह दरियाल, ब्लॉक मिशन प्रबंधक गीता जोशी, एरिया कार्डिनेटर पंकज सनवाल उपस्थित थे।