अल्मोड़ा| अभी-अभी भैंसियाछाना ब्लॉक के जमरानी बैंड काफलीगैर मोटर मार्ग में बखरियां टाना के पास से बारात ले जा रही अल्टो कार UK-18H-6578 के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है|
मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में दो पुरुष और 2 महिलाओं सहित चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल है| घायलों को हायर सेंटर भेजा गया है|