अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा के दिशानिर्देश में संचालित ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (ग्रामोत्थान अल्मोड़ा) के अंतर्गत अंगीकृत दिया बाती स्वायत्त सहकारिता दन्या की वार्षिक आमसभा शनिवार को वैष्णवी होटल दन्या में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सी.एल.एफ. अध्यक्षा पुष्पा देवी ने की। कार्यक्रम में सदस्य जिला पंचायत भैंसाड़ी श्वेता फुलारी मुख्य अतिथि रही, जबकि ग्राम प्रधान गौली नीमा पांडे एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य डसीली हीरा गैड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अध्यक्षा पुष्पा देवी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सहायक प्रबंधक संदीप सिंह ने अल्ट्रापुअर, उद्यम, शेयरधन सहित परियोजना की विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।

आमसभा में सहकारिता से जुड़ी करीब 350 महिलाओं ने भागीदारी की। बैठक में ब्लॉक मिशन प्रबंधक गीता जोशी, एरिया कोऑर्डिनेटर पंकज सनवाल, एम एंड ई गौरव पाठक, आजीविका समन्वयक मनोज बोरा, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पंत, चंद्रा पंत, जगदीश फुलारी एवं सी.एल.एफ. स्टाफ भी मौजूद रहे।