उत्तराखण्ड राज्य के अल्मोड़ा जिले में ,ग्राम खोला के प्रगतिशील कृषक मदन सिंह गैड़ा ने जैविक पद्धति का उपयोग कर सामान्य से बड़ी आकार की तुरई व करेले का उत्पादन किया है। उनकी इस कामयाबी से “उद्यान सचल दल केन्द्र” गुरड़ाबाॅज,अल्मोड़ा की सहायक विकास अधिकारी (उद्यान विभाग) संगीता कनेरा एवं कर्मचारी खीम सिंह द्वारा कार्यस्थल में जाकर तुरई की लम्बाई 131 सेमी. व करेले की लम्बाई 43 सेमी. सत्यापित की गई तथा उन्होने कृषक के इस उन्नत कार्य की सराहना भी की।
कृषक मदन सिंह गैड़ा इससे पहले भी सामान्य आकार से भी बड़ी बन्द गोभी ,प्याज,आलू,मूली,गडेरी इत्यादि भी उगा चुके हैं। वह अपने पालीहाउस और खेतों में विविध प्रकार की सब्जियाँ उगाते हैं ।वह अपनी ज्यादातर सब्जियाँ स्थानीय बाजार पनुवानौला में बेचते हैं जिससे वह अपनी आजीविका चलाते हैं।वह कई वर्षों के अनुभव व प्रयास से खेती के नए-नए तौर-तरीके आजमाते रहते हैं ।दिनभर खेतों में मेहनत करने में इनका साथ इनकी पत्नी कुंती देवी का अहम योगदान है। कृर्षि के क्षेत्र में यह एक बड़ी उपलब्धि है…