हरिद्वार। त्योहारी सीजन व जगह-जगह रामलीला मंचन होने के कारण आजकल देर शाम तक मुख्य सड़कों व गलियों में बच्चों-महिलाओं-पुरुषों का आवागमन ज्यादा है ऐसे में लोगों की सुरक्षा को लेकर बेहद चौकस रहने वाले एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश पर जनपद के सिपाही से लेकर गैजेटेड ऑफीसर तक सड़कों पर खड़े हैं और बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज, धर्मशाला समेत अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चैकिंग में व्यस्त हैं।
एसपी देहात, एसपी सिटी, सीओ रुड़की, सीओ ज्वालापुर समेत समस्त थानाध्यक्ष व समस्त चौकी इंचार्जों द्वारा की जा रही चेकिंग से जहां एक तरफ आमजन में सुरक्षा की भावना का एहसास बढ़ा है तो वहीं कुछ मनचले पुलिस को देखकर सीधे अपने रास्ते चल रहे हैं।
हरिद्वार पुलिस सभी से अपील करती है कि कृपया पुलिस बल से अनावश्यक न उलझें व जांच में हरिद्वार पुलिस का सहयोग करें।