टिहरी, 15 जून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने जनपद टिहरी प्रवास के दौरान शनिवार को नई टिहरी स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित छात्रसंघ समारोह 2023-24 में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्रसंघ समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा अपने कॉलेज के दिनों के अनुभव साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र भी दिए।साथ ही उन्होंने सभी को विकसित राष्ट्र की भावना को आत्मसात करते हुए देश सेवा करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान महाविद्यालय द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की विभिन्न स्मयाओं के संबंध में मांग पत्र भी सौंपा। जिसपर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धने, प्राचार्य पुष्पा नेगी, छात्र संघ अध्यक्ष युवराज सिंह, कोषाध्यक्ष संजय मैठाणी, महासचिव जीशान खान, प्रपात गुसाई सहित कई लोग उपस्थित रहे।