बागेश्वर 31 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि मतदान दिवस के 72 घंटे पूर्व सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर जनपद के सभी बार्डर सील कर लिए जाएंगे। तीन सिंतबर की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा, साथ ही जो पार्टी प्रचारक मतदाता नहीं है, वे भी प्रचार बंद होने से पूर्व ही जनपद छोडना सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि तीन सिंतबर को मतदान पार्टियों को तृतीय प्रशिक्षण देने के साथ ही मतदान सामग्री (थैला) उपलब्ध कराया जायेगा। पीठासीन अधिकारी व सैक्टर मजिस्टेªट मतदान सामग्री का सूची से मिलान कर यह सुनिश्चित कर लेंगे कि मतदान सामग्री पूर्ण है। चार सिंतबर को प्रातः मतदान कार्मिकों को ईवीएम मशीनें वितरित की जाएंगी, उसके उपरांत सभी मतदान पार्टियां गंतव्य को प्रस्थान करेगे। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को दिव्यांग वोटरों के लिए सहायक उपकरणों व स्वंय सेवियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए इसकी सूची आरओ को भी उपलब्ध कराने को कहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 94 बूथों पर वैबकास्टिंग होनी है इसलिए शुक्रवार को ही वैबकास्टिंग कार्मिको को प्रशिक्षण देकर दो सिंतबर को बूथों पर ड्राई रन कराने के निर्देष नोडल वैबकास्टिंग को दिए साथ ही कहा कि सभी सैक्टर मजिस्टेªट भी ड्राई रन मे मौजूद रहेंगे। मतदान दिवस पर ईवीएम इंजीनियर आरओ के साथ तैनात रहेंगे साथ ही ईवीएम मास्ट टेªनरों की नौ क्यूआरटी टीमें भी तैनात रहेगी। उन्होंने तीन सिंतबर से ही मतदान कार्मिकों के लिए हैल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश कार्मिक वैलफेयर अधिकारी को दिए, कहा कि जो मतदान कार्मिक, वाहन चालक तीन व पांच सिंतबर को घर नहीं जा सकते है, उनके रहने की व्यवस्था व ओपन कैंटीन सुविधा भी करने के निर्देश दिए, ताकि कार्मिक भगुतान के आधार पर भोजन कर सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि तीन सिंतबर की शाम पांच बजे प्रचार पूर्णतः बंद हो जाएगा, पुलिस, क्यूआरटी, एलएमटी व एफएसटी टीमें सक्रिय होकर अवैध सामग्री, मदिरा, व भोजन भंडारा आदि पर पैनी नजर रखेंगे व छापेमारी करना सुनिश्चित करेंगे। मदिरा दुकानों के साथ ही बारो पर पैनी नजर रखना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, आरओ हरगिरि, उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, मोनिका, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. डीपी जोशी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत समेत सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।