Agneepath Recruitment Scheme -: Protest started in Uttarakhand too, protested by applying dips in army uniform
पिथौरागढ़| तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए सरकार की नई योजना अग्निपथ के विरोध में आज युवाओं का सैलाब सड़कों पर भी उतर आया| युवाओं ने पिथौरागढ़ में चक्का जाम कर दिया| जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए| युवाओं के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवाओं को किसी तरह शांत करवाकर जाम खुलवाया गया| जाम खुलने के बाद युवाओं ने नगर में विशाल जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग की|
बताते चलें कि युवाओं का विरोध बीते रोज से शुरु हो गया था| गुरुवार को बड़ी संख्या में युवा सिल्थाम तिराहे पर एकत्र हुए और चक्का जाम लगा दिया| जिस कारण रई, चंडाक, वड्डा और रोडवेज स्टेशन में सैकड़ों वाहन फंस गए| बच्चों को स्कूल से ले जा रही बस व तमाम बसें जाम में अटक गई| आक्रोशित युवाओं में इस योजना को अविलंब वापस लिए जाने की मांग की| युवाओं ने पूर्व में कराई गई सेना भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द किए जाने पर कड़ा विरोध जताते हुए अविलंब लिखित परीक्षा कराए जाने की मांग की| युवाओं ने स्वत: स्फूर्त विरोध प्रदर्शन में युवाओं ने विरोध का अनूठा तरीका अपनाया| सेना की वर्दी, टोपी पहने युवाओं ने जुलूस के दौरान सड़कों पर डिप्स लगाए| युवाओं ने कहा सरकार ने उनके लिए रोजगार के दरवाजे बंद कर दिए हैं| अग्निपथ योजना को वापस लेने के साथ ही रुकी हुई सेना की भर्ती दोबारा नहीं कराई जाने तक उनका विरोध जारी रहेगा|