- पूर्व अध्यक्ष नंदन नेगी की रणनीति रही कारगर
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में आयोजित छात्र महासंघ चुनाव में इस वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सभी पदों पर विजय प्राप्त की है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान उपाध्यक्ष पद पर निशा साह, छात्रा उपाध्यक्षा पद पर हीना आर्या, महासचिव पद पर निखिल कपकोटी, संयुक्त सचिव पद पर प्रियंका, और कोषाध्यक्ष पद पर पूजा कपकोटी निर्विरोध निर्वाचित हुईं।
वहीं, आज हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में एबीवीपी प्रत्याशी तिलक राज पाठक को 22 मत प्राप्त हुए, जबकि एनएसयूआई की प्रत्याशी नेहा रावत को 11 मतों से ही संतोष करना पड़ा। इस प्रकार तिलक राज पाठक अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुए।

इस ऐतिहासिक विजय पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। लगातार मिल रही सफलता के पीछे संगठन की मजबूत रणनीति और पूर्व महासंघ अध्यक्ष नंदन नेगी (निक्कू) की अहम भूमिका को कार्यकर्ता प्रमुख कारण मान रहे हैं।
इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री अंकित सुंदरियाल, पूर्व महासंघ अध्यक्ष वरुण कपकोटी, दीपक भेसोड़ा सहित बड़ी संख्या में परिषद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।