उत्तराखंड का राज्यपुष्प ब्रह्मकमल धार्मिक ग्रंथों में सौगंधित पुष्प, फैन कॉल, सूरज कॉल आदि कई अन्य नामों से भी जाना जाता है। ब्रह्म कमल उत्तराखंड समेत अन्य हिमालयी राज्यों में 3800 से लेकर 4800 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है। उत्तराखंड में ब्रह्मकमल मंदाकिनी घाटी, केदारनाथ घाटी, अलकनंदा घाटी, गंगोत्री हिमनद, पिंडारी हिमनद, सहस्रताल, नंदादेवी घाटी, हरकी दून, भागीरथी घाटी, नीलकंठ, बद्रीनाथ धाम, भिलंगना घाटी समेत कई क्षेत्रों में पाया जाता है।
ब्रह्मकमल के औषधीय गुण
गर्मकपड़ों में डालकर रखने से यह कपड़ों में कीड़ों को नही लगने देता है. इस पुष्प का इस्तेमाल सर्दी-ज़ुकाम, हड्डी के दर्द आदि में भी किया जाता है. इसे सुखाकर कैंसर रोग की दवा के रुप में इस्तेमाल किया जाता है. इससे निकलने वाले पानी को पीने से थकान मिट जाती है।