अल्मोड़ा तथा लैंसडौन में दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए इस दौरान अल्मोड़ा हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है तथा लैंसडौन में 6 लोग घायल हो चुके हैं। अल्मोड़ा में हादसा चौखुटिया- द्वाराहाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ यहां कार खाई में गिर गई। यह हादसा बीते शनिवार की रात लगभग 9:30 बजे हुआ जिसमें कार चालक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार चालक पास के ही एक गांव से बारात छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था और इस दौरान यह हादसा हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा चौखुटिया पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया। थाना अध्यक्ष दिनेश महंत भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चालक को रेस्क्यू किया गया जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया ले जाया गया मगर वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं दूसरी तरफ कोटद्वार के लैंसडाउन में नजीबाबाद- बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा गुमखाल के मध्य देवीखाल के समीप बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक समेत छह लोग घायल हो गए। इन घायलों को बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।