जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने साफ किया है कि विभाग में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दूरस्थ क्षेत्रों में किसी भी दिन औचक निरीक्षण हो सकता है। निरीक्षण में खामियां या लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने विशेष टीकाकरण सप्ताह की तैयारी बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को यह निर्देश जारी किए हैं।
मंगलवार को डीएम डॉक्टर आशीष चौहान ने 12 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले विशेष टीकाकरण सप्ताह की तैयारी की बैठक ली। डीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को हाउस टू हाउस सर्वे और टीकाकरण पूरे करने के लिए माइक्रो प्लानिंग पर गहनता से मंथन किया। कहा कि टीकाकरण पखवाड़े के तहत आशा , एएनएम आदि स्वास्थ्य कर्मी अपने ही स्वास्थ्य केंद्रों पर रहेंगे। कहा कि किसी भी दिन औचक निरीक्षण किया जा सकता है उन्होंने साफ कर दिया कि निरीक्षण में कोई भी क्रमी नदारद पाया गया तो दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जागेश्वर धाम में सात दिसंबर को होगा पुजारी प्रतिनिधि के चुनाव इस मौके पर डीएफओ मुकेश कुमार, पीडी डीआरडीए एसके राय, सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार, एसीएमओ डॉ रमेश कुवर , आरटीओ अनीता चंद्र, डीआईओ एनआईसी अभिषेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।