Minister Ganesh Joshi participated in Ganesh Festival program in Lohaghat
चम्पावत 09 सितम्बर, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी शुक्रवार को जनपद चंपावत के लोहाघाट स्थित रामलीला मैदान में गणेश महोत्सव समिति लोहाघाट द्वारा आयोजित गौ-कथा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना की ओर उनका आशीर्वाद लिया और साथ ही प्रदेशवासियों की खुशहाली की मंगल कामना भी की। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने गौ-कथा का भी श्रवण किया।कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि गौ-सरक्षण के लिए वह स्वयं एवं सरकार दोनो स्तरों पर प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर कथा वाचक व्यासाचार्य तारा दत्त जोशी, समिति के संयोजक गोविंद वर्मा, समिति के अध्यक्ष अमित, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, भाजपा की प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, मंडल अध्यक्ष महेश बोरा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदत्त जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता हयात सिंह मेहरा सहित कई लोग उपस्थित रहे