अल्मोड़ा/धौलादेवी । विकासखंड धौलादेवी की क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा गैड़ा ने आज नवनियुक्त जिलाधिकारी अल्मोड़ा से शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्र पंचायत चौंसाला समेत पूरे विकासखंड के विभिन्न जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए इन विषयों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की।
पूजा गौड़ा ने ज्ञापन में प्राचीन धुम्रादेवी मंदिर के नियोजित विकास की मांग की, जिससे स्थानीय धार्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर का विकास होने से आसपास के ग्रामीणों को आजीविका के अवसर भी प्राप्त होंगे।
इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में सचल अल्ट्रासाउंड यूनिट की व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता बताई, जिससे विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को जांच सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सके।

पूजा गैड़ा ने राजकीय जूनियर हाईस्कूल जोग्यूड़ा के भवन की मरम्मत पर भी जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया। साथ ही उन्होंने तहसील भनोली में स्थायी उपजिलाधिकारी की नियुक्ति की मांग की, ताकि क्षेत्र के प्रशासनिक कार्यों में तेजी आ सके।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने आग्रह किया कि श्रम विभाग द्वारा प्रत्येक माह दो कार्य दिवस विकासखंड मुख्यालय धौलादेवी में शिविर आयोजित किए जाएं, ताकि ग्रामीणों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय तक न जाना पड़े और श्रमिकों एवं आमजन को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।
अंत में, पूजा गैड़ा ने कहा कि यदि इन मांगों पर समय रहते कार्रवाई की जाती है, तो इससे क्षेत्र के स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रशासनिक तंत्र में सकारात्मक सुधार आएगा और जनता को सीधा लाभ मिलेगा।









