अल्मोड़ा, धौलादेवी: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत निर्मित धौलादेवी ब्लॉक की कलौटा मोटरमार्ग की हालत लगातार खराब बनी हुई है। पिछले वर्ष से ही कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, लेकिन मरम्मत का कार्य अब तक नहीं हो सका।
इसी लापरवाही के चलते आज दोपहर घटगाड़ क्षेत्र में एक टैक्सी कार सड़क धंसने के कारण पलटकर गदेरे (नाले) में जा गिरी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की खस्ता हालत के कारण आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। ग्रामीणों ने जल्द सड़कों की मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग की है।









