धौलादेवी, अल्मोड़ा। आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत मां धूम्रा देवी मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में खंड विकास अधिकारी धौलादेवी मोहित बर्मा, सहायक खंड विकास अधिकारी केशर बिष्ट, भीमसिंह नेगी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रियासत अली, सहायक समाज कल्याण अधिकारी रोहित तिवारी, समस्त ग्राम विकास अधिकारी, समस्त पंचायत विकास अधिकारी, रीप टीम के गौरव पाठक, एनआरएलएम टीम के सूरज बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सिंह गैंडा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चौसला तारा चन्द, गणेश पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और मंदिर परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना रहा।