Dehradun News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किए गए “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के तहत 22 सितंबर 2025 को सुभारती हॉस्पिटल झाझरा के GBCM–डॉ. KKBMSH गायनी ओपीडी में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता और स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम में महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के जोखिम, शुरुआती लक्षण और रोकथाम के तरीकों की जानकारी दी गई।

पाप स्मीयर और HPV DNA परीक्षण के माध्यम से समय पर जांच कराने का महत्व बताया गया। साथ ही HPV वैक्सीन के सुरक्षा लाभों पर भी विशेष ध्यान दिया गया।मरीजों और उनके परिजनों ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी दिखाई। सभी महिलाओं से पाप स्मीयर और HPV DNA के नमूने लिए गए।