Almora : विकास खण्ड धौलादेवी के आरतोला में 15 दिवसीय बिनाई प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत खोला व कोटलीगूंठ से समूह की 15 महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। ट्रेनर रैना जोशी द्वारा महिलाओ को बिनाई का प्रशिक्षण दिया गया।
बीडीओ धौलादेवी रोहित वर्मा के निर्देशन में बी.एम.एम गीता जोशी द्वारा बिनाई प्रशिक्षण का आयोजन कराया गया। एबीडीओ केशर सिंह बिष्ट, एरिया को-ओर्डिनेटर पंकज सनवाल, सहायक लेखाकर सुंदर बिष्ट ने प्रमाण पत्र वितरित करके प्रशिक्षण का समापन करवाया।