अल्मोड़ा, नैनोली, 04 सितंबर 2025। ग्राम सभा नैनोली में रामलीला कमेटी की प्रथम बैठक समिति के अध्यक्ष गिरीश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
प्रथम प्रस्ताव – आगामी रामलीला मंचन की तैयारियाँ श्राद्धों से पहले से शुरू की जाए, ताकि समय पर तालीम एवं मंचन कार्य पूरे किए जा सकें।
द्वितीय प्रस्ताव – रामलीला कमेटी नैनोली की द्वितीय बैठक नवरात्रि में 22 सितंबर 2025 को आयोजित होगी। इसमें सभी पूर्व पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इस बैठक का उद्देश्य नई कमेटी का गठन, कार्यकारिणी तय करना तथा निष्कर्ष पर पहुँचना रहेगा।
तृतीय प्रस्ताव – इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों की उपस्थिति अनिवार्य घोषित की गई।

बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह बिष्ट, उर्वादत्त जोशी, रमेश चन्द्र, गोविन्द जोशी, कृष्णानन्द, रणजीत सिंह, भुवन चन्द्र जोशी, महेश चन्द्र भट्ट, हरीश पाण्डे, दुर्गा दत्त, बाला किशन भट्ट, धर्मानन्द भट्ट, मोहन सिंह, केशव दत्त जोशी, उमाशंकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।