विकास खण्ड धौलादेवी के वैष्णवी होटल दन्या में सुशासन और नैतिकता प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस का आरंभ किया गया। जिसमें उगता सूरज सीएलएफ,उजाला सीएलएफ, दिया बाती सीएलएफ विकास खण्ड धौलादेवी व जय भारत सीएलएफ, देवभूमि सीएलएफ विकासखण्ड भैसियाछाना के 28 बोर्ड सदस्य व स्टॉफ द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया। द्वितीय दिवस प्रशिक्षण का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख धौलादेवी लीला बिष्ट द्वारा किया गया। मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार बोरा व महेश चन्द द्वारा सुशासन और नैतिकता का प्रशिक्षण सीएलएफ बोर्ड सदस्य व स्टॉफ को दिया।
इस प्रशिक्षण में जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान राजेश मठपाल, सहायक प्रबंधक संदीप सिंह, सहायक प्रबंधक दीपक रमोला, यंग प्रोफेशनल उत्कर्ष गुप्ता, एम ई गौरव पाठक मौजूद रहे।