अल्मोड़ा और नैनीताल जनपद में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में किया प्रचार
अल्मोड़ा/नैनीताल, 18 जुलाई। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को नैनीताल और अल्मोड़ा जनपदों में पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान वे दो जनसभाओं और रोड शो में शामिल हुई।
नैनीताल जनपद के गरम पानी मंडल के अंतर्गत खैरना में भवाली गांव सीट से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पार्टी समर्थित उम्मीदवार रोहित कुमार आर्या के समर्थन में रोड शो और जनसभा में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जनता से पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी को अधिक से अधिक समर्थन देकर प्रदेश में डबल इंजन सरकार के बाद अब ट्रिपल इंजन भी जोड़ने की अपील की।
इसके बाद रेखा आर्या काकडी घाट स्थित गेस्ट हाउस में अल्मोड़ा जनपद की गडस्यारी सीट से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी ममता देवी के समर्थन में कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुई।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी की जान से जुटना है।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताने से क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या, राज्य मंत्री शांति मेहरा, मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट, चुनाव संयोजक मदन मोहन कैड़ा, योगेश ढौंडियाल, हरेंद्र बिष्ट, सोबन सिंह बिष्ट, दामोदर जोशी, पंकज पंत, आनंद बिष्ट, प्रेमनाथ गोस्वामी, कन्नू गोस्वामी, हरीश परिहार, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, मंडल महामंत्री प्रताप बिष्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष भोपाल सिंह, रमेश कांडपाल, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र देव, आदि उपस्थित रहे।