Sports Minister and Agriculture Minister will give 5-5 lakhs to Devbhoomi Gold Cup Cricket Association.
38वीं गोल्ड कप क्रिकेट के फाइनल विजेताओं को ट्राफी देते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।
देहरादून, 06 जून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिऐशन के तत्वाधान में आयोजित 38वीं गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के उपरांत आयोजित समापन समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, खेल मंत्री रेखा आर्या के साथ विजेताओं को पुरस्कार राशि तथा ट्राफी भेंट की।
प्रतियोगिता का फाइनल स्पोर्टिंग क्लब नई दिल्ली द्वारा भारतीय रेलवे की टीम को हरा कर जीता। विजेता टीम को 5 लाख का चैक और ट्रॉफी एवं उप विजेता टीम को 3 लाख का चैक और ट्रॉफी दी गई। मैन ऑफ द सिरीज रहे रेलवे के शिवम चौधरी को 50 हजार का चैक और ट्रॉफी व फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे दिल्ली के अमन राठी को 10 हजार का चैक और ट्रॉफी भेंट की गई।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मैं तो फौज का सिपाही था, अब भाजपा और राज्य सरकार का सिपाही हूं। मुझे जैसा आदेश आप लोग करते हैं मैं उस मोर्चे पर तैनात हो जाता हूं। खेलों को प्रोत्साहित देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में फिटनेस और खेलों क़ो बढ़ावा देने के लिए ‘‘खेलो इंडिया, फिट इंडिया’’ का अभियान छेड़ा गया है। जो कि हर उम्र के लोगों और विशेषतौर से युवाओं क़ो अत्यधिक प्रेरित कर रहा है। खेलों और फिटनेस के प्रोत्साहित करने लिए मैं व्यक्तिगत तौर पर एसोसिएशन को 5 लाख रुपए का सहयोग अपनी ओर से देने की घोषणा करता हूं। उन्होंने खेल मंत्री की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि खेल मंत्री का कार्यभार संभालने के उपरांत राज्य की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए वह शानदार कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, अमिताभ श्रीवास्तव, डीआईजी होमगार्ड, आयोजन समिति के मदन कोली, पीसी वर्मा आदि भी उपस्थित रहे।