Dehradun news : आज 16 July को विजय कॉलोनी वार्ड के पथरियापीर भाग 2 में BJYM प्रदेश सह मिडिया प्रभारी Advocate Bhawna Chaudhary द्वारा योग साधना केन्द्र भारतीय योग संस्थान के माध्यम से निशुल्क योग शिविर का प्रारंभ किया गया।
जिसमें देव सुमन नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत जी,व क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा दिप प्रज्वलन कर शिविर का प्रारंभ किया गया। भारी वर्षा के बाद भी बहुत संख्या में लोगों ने कैम्प में प्रतिभाग किया। Bhawna Chaudhary ने बताया यह शिविर रोज सुबह 5:30 बजे लगेगा जो बिल्कुल निशुल्क है।
इस अवसर पर पार्षद भूपेन्द्र कठैत, किशोर, विनय गुप्ता, वंश शर्मा,राजकुमार , अंशू,भारतीय योग संस्थान के मोहनलाल विरमानी(प्रान्तीय मंत्री),सुधीर वर्मा (जिला प्रधान पश्चिमी),सीता वर्मा (क्षेत्रीय प्रधान),निर्मला रावत(उप-प्रधान),सरिता अग्रवाल (क्षेत्रीय मंत्री),जितेन्द्र खरबन्दा(क्षेत्रीय मंत्री), आदि लोग उपस्थित रहे।