Dehradun News: कौलागढ़ के बढे पीपल मंदिर वाले चौक पर एक स्थानीय निवासी ने देव भूमि समीक्षा से बात करते हुए बताया कि निम्बूवाला से जो भी पानी कौलागढ़ स्थित पीपल चौक कि तरफ बारीश के दौरान बहता है वह रोका जा सकता है।
उनका कहना है कि ‘‘पुराने लोग कहते थे कि जानवर भी जहां बैठता है वहां पहले थोड़ी सफाई कर लेता है।’’ लेकिन हम इंसान जिसको भगवान ने दिमाग सबसे अधिक दिया है वो इस ओर सोचता ही नही । जी हां इस पानी के विषय में आज तक किसी पार्षद या प्रधान ने ध्यान नहीं दिया यदि इस पानी को शहीद नीरज थापा द्वार से पहले ही नदी की ओर मोड़ दिया जाए तो कौलागढ़ तक कम हो जायेगा ये पानी बिल्कुल सही हो जाएगा।