6 students of Maharana Pratap Sports College won medals in Betalghat (Nainital).
देहरादून 14 जुलाई , प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज रायपुर राजेश मंमगाई ने अवगत कराया है कि राज्य स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 8 जुलाई से 11 जुलाई 2022 तक बेतालघाट (नैनीताल) में किया गया। जिसमें महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज के 6 छात्र खिलाडियों द्वारा उमेश गढ़िया कक्षा 12, करण कुमार कक्षा 11 द्वारा स्वर्ण पदक तथा धीरज रावत व दीपक थापा कक्षा 10 द्वारा रजत पदक जीता गया। प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज राजेश मंमगाई व बाक्सिंग प्रशिक्षक कुमारी शिखा चन्द एवं स्पोर्टस काॅलेज परिवार द्वारा छात्र खिलाडियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई एवं शुभकामनांए दी।