देहरादून। शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य पखवाड़ा एवं स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध डॉ० के०के०बी०एम० सुभारती अस्पताल द्वारा देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में 36 स्वास्थ्य कैम्प (स्क्रीनिंग एवं स्पेशलिटी कैंप) आयोजित किए गए। इन शिविरों के माध्यम से 15,359 लोगों की स्वास्थ्य जाँच की गई और जनहित में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की गई।
सुभारती अस्पताल द्वारा लगाए गए इन शिविरों में 5503 पुरुषों और 6265 महिलाओं की डायबिटीज़ और हाई बीपी के लिए स्क्रीनिंग की गई। साथ ही 1373 लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित काउंसलिंग प्रदान की गई। वहीं, ई-रक्तकोष पोर्टल के माध्यम से 497 रक्तदाताओं का पंजीकरण किया गया और 306 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
शिविरों में 290 गर्भवती महिलाओं की एएनसी (प्रेग्नेंसी चेकअप) भी की गई, जबकि बड़ी संख्या में महिलाओं ने कैंसर जाँच शिविरों में हिस्सा लेकर अभियान को सार्थक बनाया।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० (ले० कर्नल) राहुल शुक्ल ने कहा— “हमारी प्राथमिकता हर क्षेत्रवासी को बेहतर एवं किफायती स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है। जिस तरह से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ को जनता का सहयोग मिला, उसके लिए हम आभारी हैं।”
अस्पताल के प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क प्रमुख डॉ० प्रशांत कुमार भटनागर ने कहा— “स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से हम अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचा रहे हैं। हमारा संकल्प है कि हर घर-हर परिवार स्वस्थ व सुरक्षित रहे।”
सहायक परियोजना निदेशक डॉ० लोकेश त्यागी ने कहा— “सुभारती अस्पताल आमजन को नि:शुल्क जाँच, परामर्श और उपचार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह अभियान लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम है।”