दुग्ध संघ अध्यक्ष ने दुग्ध मंत्री, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और मुख्यमंत्री का जताया आभार
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं के डेयरी प्लांट के संयंत्र का आधुनिकीकरण करते हुए उसकी 1.5 लाख लीटर प्रतिदिन हैंडलिंग क्षमता के नये संयंत्र की स्थापना के लिए 61 करोड़ 76 लाख रुपए वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं।
नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि वित्त मंत्रालय भारत सरकार की असिस्टेंट डायरेक्टर अंजलि मौर्या द्वारा भेजे गए पत्र में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की मुख्य दुग्धशाला का आधुनिकीकरण करते हुए इसकी क्षमता एक लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख लीटर प्रतिदिन करने के लिए 61 करोड़ 76 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक नए संयंत्र की स्थापना से नैनीताल दुग्ध संघ आगामी 50 वर्षों तक हाईटेक रहेगा। दुग्ध संघ अध्यक्ष बोरा ने कहा कि इस अत्याधुनिक प्लांट के निर्माण के बाद नैनीताल दुग्ध संघ दूध से बनने वाले अन्य कई पदार्थों का निर्माण भी लालकुआं से करा सकेगा, जिसका दुग्ध संघ को अत्यंत लाभ पहुंचेगा।
यह भी देखे- श्वेत क्रांति के जनक डॉ वर्गीज कुरियन को किया याद !
उन्होंने नैनीताल दुग्ध संघ को इतनी भारी-भरकम राशि मुहैया कराने के लिए प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। दुग्ध विकास विभाग को प्राप्त इस भारी-भरकम राशि से जल्द से जल्द दुग्धशाला का निर्माण शुरू कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कराते हुए अभिलंब निर्माण कार्य भी प्रारंभ कराया जाएगा।