देहरादून 11 अगस्त। प्रदेश के कृषि व कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी वीरवार को भाई बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक ‘रक्षा बंधन’ के पावन पर्व पर देहरादून स्थित आर्मी सीएसडी कैंटीन एवं छावनी परिषद पहुंचे। जहां सीएसडी कैंटीन की महिला कार्मिकों से रांखी बंधवाई। काबिना मंत्री गणेश जोशी ने रक्षासूत्र बँधवाकर उनकी रक्षा का वचन दिया।छावनी परिषद में भी महिला मंत्री गणेश जोशी की कलाही पर बड़ी संख्या में महिला कर्मियों ने रक्षासूत्र बांधा और उनके लंबी उम्र की कामना की। रांखी बांधनें के बाद मंत्री गणेश जोशी ने सभी बहनों को उपहार भेंट किये एवं मिष्ठान वितरित किया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर छावनी परिषद के सीईओ अभिनव सिंह, सब ऐरिया कैंटीन के प्रबंधक कर्नल विनय दत्ता, संजय उपाध्याय, विष्णु गुप्ता, मनोज क्षेत्री, प्रभा शाह, सारिका प्रधान, निर्मला भट्ट, अनुज रोहिला आदि उपस्थित रहे।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024