नई टिहरी : मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट ने बताया कि सहकारिता विभाग अब सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों से मंडुवा 35.78 रुपये प्रति किलो, झंगोरा 25 रुपये, सोयाबीन 40 और चौलाई 50 रुपये किलो की दर से 31 जनवरी तक खरीदेगा। जिसका भुगतान संबंधित किसानों को डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में किया जाएगा। बताया कि इसके लिए ब्लॉक स्तर पर क्रय केंद्र भी बनाए गए हैं।
जिनमें गोविंद दर्शन जन विकास समिति नरेंद्रनगर, बहुउद्देशीय सहकारी समिति जाखणीधार, प्रतापनगर के मोटा और मांजफ बहुउद्देशीय सहकारी, भिलंगना की ग्रामोदय सहकारी समिति भिगुन, बालगंगा स्वायत्त सहकारिता, डालगांव बहुउद्देशीय सहकारी समिति, ग्रामीण विकास स्वायत्त सहकारिता भिलंगना शामिल है।