देहरादून/नई दिल्ली 13 जुलाई, कैबिनेट मंत्री Ganesh Joshi से दिल्ली में the lalit suri hospitality group के उपाध्यक्ष रॉकी कालरा ने मुलाकात की।
गौरतलब है कि ललित ग्रुप के हिस्पिटलिटी क्षेत्र में दिल्ली सहित देश के अन्य 11 राज्यों में कुल 12 बड़े होटलों का संचालन वर्तमान में कर रहे है। उन्होंने मुलाकात के दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया कि Lalit hotel द्वारा मिलेट्स वर्ष 2023 के तहत (श्री अन्न) मिलेट्स के प्रचार प्रसार के साथ साथ उनके द्वारा 12 राज्यों संचालित होटलों में मिलेट्स के कई रेसिपी तैयार की जा रही है।जिसपर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने खुशी व्यक्त की।
मंत्री ने कहा शीघ्र ही Lalit group के साथ बैठक होने के बाद उत्तराखंड सरकार एक अनुबंध करेगी ताकि मिलेट्स का अधिक से अधिक बढ़ावा देने के साथ साथ उसके गुणों का लाभ लोग जान सके। इस अवसर पर उन्होंने कृषि मंत्री ने दिल्ली में आगामी 19 जुलाई को श्री अन्न के लाभ के बारे में आयोजित सम्मलेन के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रित किया। जिसपर मंत्री गणेश जोशी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का भरोसा दिलाया।
ज्ञात हो कि दिल्ली में आयोजित होने वाले श्री अन्न के प्रसार प्रसार हेतु इस कार्यक्रम में 19 जुलाई को कृषि मंत्री Ganesh joshi शुभारंभ करेंगे तथा अन्य 11 राज्यों में अन्य प्रांतों के कृषि मंत्री कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
इस अवसर पर कोसंब के प्रबंध निदेशक जेएस यादव भी उपस्थित रहे।