पंतनगर। 6 दिसम्बर 2025। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय में बैच 2020 का 61वां शपथ ग्रहण समारोह गरिमापूर्वक आयोजित किया गया। समारोह में भावी पशु चिकित्सकों ने सेवा, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की पवित्र प्रतिज्ञा ली।शपथ ग्रहण के पश्चात शैक्षणिक उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिनमें अपूर्वा रावत (प्रथम), अविनाश पराशर पांडेय (द्वितीय) और दीक्षा उप्रेती (तृतीय) शामिल रहे।
समारोह में पूर्व कार्यवाहक कुलपति एवं अधिष्ठाता डा. अमरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए सेवा-भाव, संवेदनशीलता और निरंतर परिश्रम के साथ पशुचिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर डा. मनमोहन सिंह चौहान ने की।
उन्होंने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए विभिन्न विषयों में दक्षता हासिल कर देश, समाज और विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाने का आह्वान किया।विश्वविद्यालय की कुलसचिव डा. दीपा विनय ने विद्यार्थियों की प्रतिबद्धता और सेवाभाव की सराहना की।

पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. ए.एच. अहमद ने विद्यार्थियों से प्राप्त ज्ञान और कौशल को पशु-सेवा में समर्पित करने की अपील की।
इंटर्नशिप प्रभारी डा. मंजुल कांडपाल ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान कीं।इस अवसर पर पीयूष पाण्डेय, जागृति उप्रेती, फैज़ान अहमद, सुभाष कुमार, राहुल जोशी, अपूर्वा रावत, बारीशा अली, रितिप्सा भट्ट, स्नेहा कुमारी, स्नेहा नेगी, सौरभ सिंह, आभा रावल, आकांक्षा पाण्डेय, वैशाली नेगी, सुनीता रावत तथा नीरज बिष्ट सहित कई प्रतिभावान छात्रों को विभिन्न उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान मंच पर अधिष्ठाता डा. ए.एच. अहमद, कुलसचिव डा. दीपा विनय तथा इंटर्नशिप प्रभारी अधिकारी डा. मंजुल कांडपाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन डा. मंजुल कांडपाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। समारोह में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, निदेशकगण, संकाय सदस्य तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे








