देहरादून- उत्तराखंड में पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी मौसम की मार पड़ने वाली है मैदानी जिलों में शीतलहर ठंड का भारी प्रकोप लेकर आएगी मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 दिसंबर तक उधम सिंह नगर सहित मैदानी इलाकों में कोहरा रहेगा लिहाजा वाले और कोहरे की वजह से शीतलहर पढ़ना लाजमी है।
वही पर्वतीय इलाकों में भी लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है खासकर श्रीनगर, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में रात के वक्त पारा काफी नीचे गिरा है श्रीनगर में न्यूनतम 4.1 डिग्री सेल्सियस उत्तरकाशी का 3.5 डिग्री सेल्सियस और पिथौरागढ़ का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा है आने वाले दिनों में यह तापमान में और गिरावट आएगी।
यही नहीं कहीं कहीं पहाड़ी इलाकों से मैदानी लाकर ज्यादा ठंडा है मसूरी, लैंसडौन, टिहरी के मुकाबले देहरादून, पंतनगर, बाजपुर आदि मैदानी इलाकों में रात के समय ज्यादा ठंड पड़ रही है।