देहरादून, 05 नवम्बर। उत्तराखंड क्रांति दल नें लम्बे समय से धनगढ़ी पुल निर्माण के लिए चल रहे संघर्ष समिति को अपना पूर्ण समर्थन दिया दिया, क्योंकि धनगढ़ी पुल दोनों मण्डलों को जोड़ने की आवाजाही का संपर्क वाला पुल हैं जिससे रामनगर से मानिला, मौलीखाल, सराईखेत, मानिला, भिक्यासैण, चौखुटिया, देघाट, बागेश्वर, रानीखेत, अल्मोड़ा, पिथौगढ़ तथा गढ़वाल मण्डल के धुमाकोट, नैनीडांडा, बेजरो, थैलीसैण, सतपुली, कोटद्वार, पौडी जोशीमठ, बद्रीनाथ, केदारनाथ के लिए आवागमन का संपर्क सड़कों से जुड़ता हैं।
उत्तराखंड क्रांति दल पुल के बह जाने पर सरकार से लगातार निर्माण की मांग करते आया तथा धनगढ़ी पुल निर्माण के लिए धरने पर बैठे संघर्ष समिति तथा आंदोलन को मौके पर जाकर समर्थन दिया गया। सरकार पर दल कि ओर से दबाब बनाया गया।
उक्रांद और संघर्ष समिति के दबाव में ही सरकार में 29 करोड़ 59 लाख रूपये की स्वीकृति दी। आज धरना स्थल पर दल के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री पुष्पेंश त्रिपाठी, केंद्रीय महामंत्री विजय बौड़ाई,राकेश चौहान,इंद्र सिंह मनराल,शिव नंदन बिष्ट, राकेश बिष्ट, शिव सिंह रावत,दुरेन्द्र सिंह रावत,प्रोफसर गोविन्द सिंह रावत,कुमेर सिंह गढ़ाकोटी, प्रकाश काला आदि उपस्थित थे।