देहरादून,4 अगस्त। अपने 10 दिवसीय विदेश दौरे से लौटने के पश्चात प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बृहस्पतिवार को केंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के विभिन्न मंडलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक प्रारंभ होने से पूर्व मसूरी विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे विभिन्न मंडलों के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने काबीना मंत्री गणेश जोशी का 10 दिवसीय विदेश भ्रमण से लौटने पर फूल मालाओं से स्वागत किया।
वहीं इस बैठक में ” हर घर के तिरंगा” अभियान की रूप रखा तथा तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि विधानसभा के सभी वार्डों में तिरंगा अभियान चलाया जाएगा ।और हर घर तिरंगा लहराया जाएगा, ताकि लोगों के अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत हो। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि तिरंगा हमारा आन बान और सम्मान का प्रतीक है, इस तिरंगे की शान के लिए हमारे सैनिक कुर्बानी देते हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है, मसूरी विधानसभा के लिए करीब 20 हजार झंडे (तिरंगा) फहराया जाएंगे।
बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने आगामी 7 अगस्त को देहरादून के सर्वे स्टेडियम में आयोजित होने वाले रक्षा बंधन कार्यक्रम की तैयारियों और उसकी रूपरेखा को लेकर भी विस्तार से जानकारी भी प्राप्त की। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि रक्षाबंधन का कार्यक्रम इस बार भव्य तरीके से मनाया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।रक्षा बंधन कार्यक्रम में करीब 10 हजार लोग शामिल होंगे।
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने 10 दिवसीय विदेश भ्रमण के अनुभवों को भी साझा किया। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विदेश यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि काफी अनुभव हमने विदेश भ्रमण के दौरान साझा किए हैं और बहुत कुछ वहां से सीखने को मिला है। जर्मनी में भी एक एमओयू साइन किया गया है और बहुत जल्द ही वह उत्तराखंड आएंगे और एक कार्यशाला किसानों के साथ की जाएगी। मंत्री जोशी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की जो परिकल्पना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी जिसको आगे बढ़ा रहे है, निश्चित रूप में हम इसको आगे बढ़ाने का काम करेंगे।