देहरादून 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सचिन पाण्डेय द्वारा हिमगिरि ज़ी यूनिवर्सिटी (HIMGIRI ZEE UNIVERSITY) में तिरंगे झंडे का वितरित किया गया। हिमगिरि ज़ी यूनिवर्सिटी में चल रहे तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संपन्न हुई।
संगीत प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता इत्यादि प्रतियोगिताएं हुई। संगीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान विशाल प्रजापति बी फॉर्म ने हासिल किया जबकि नृत्य प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस (School of Pharmaceutical Sciences and Technology) ने प्रथम स्थान जीता साथ ही भाषण प्रतियोगिता में अंशित ठाकुर प्रथम स्थान पर रहे।
(75th Independence Day)
हिमगिरि ज़ी यूनिवर्सिटी के कुलपति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया। जिसके पश्चात सचिन पाण्डेय ने अपनी ओर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सभी विजेताओं एवं सुरक्षा कर्मियों को भेंट किया तथा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा तिरंगा हमारे देश की शान हैं एवं तिरंगे की रक्षा के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए हमारे देश के वीर सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दे रहे हैं उनके इस बलिदान को हमें व्यर्थ नहीं जाने देना होगा, हमें देश हित के कार्यों में अपना ज्यादा से ज्यादा योगदान देना होगा जिससे हम और हमारे युवाओं को देश प्रेम की भावना जागृत होगी एवं देश के लिए कुछ करने के लिए सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम में हिमगिरि ज़ी यूनिवर्सिटी के सभी अध्यापक, कुलपति, एवं सैंकड़ों छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।