डेंगू बुखार एडिस मच्छर के काटने से फैलने वाला एक वाइरल बुखार है । इसमें बुखार के साथ-साथ जोड़ों एवं माँसपेशियों में दर्द, सरदर्द, आँखों के पीछे दर्द, उल्टी, पेट दर्द जैसी शिकायत भी हो सकती है । डेंगू वायरस 04 प्रकार (सेरोटाईप) का होता है – DEN-1, DEN-2, DEN-3 एवं DEN-4, जिसमें सेरोटाईप DEN-2 सबसे घातक होता है ।
अस्पताल के विपणन, प्रसार एवं जन संपर्क प्रभाग के प्रमुख एवं पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डॅा० प्रशान्त कुमार भटनागर ने बताया डेंगू बुखार में पेट, जिगर एवं शरीर के अन्य अंदरूनी अंगों में सूजन भी आ सकती है जिसे पॉलीसेरोसाइटिस कहते हैं । पेट एवं जिगर में सूजन की वजह से मरीज़ को भूख न लगना, उल्टी आना, पेट में भारीपन लगना एवं मितली की तकलीफ हो सकती है ।
ऐसे में बेहद जरूरी हो जाता है कि डेंगू से ग्रस्त व्यक्ति तरल पदार्थों का सेवन अत्यधिक करें तथा गरिष्ठ भोजन से परहेज करें । डेंगू के मरीज़ को नारियल पानी, ताज़ा फल एवं फलों के रस, ओ०आर०एस०, ग्लूकोज, मूँग दाल का सूप इत्यादि का सेवन अधिक करना चाहिए । इस से मरीज़ को उचित विटामिन मिनरेल का पोषण भी प्राप्त होता है जिस से मरीज़ जल्द स्वस्थ होता है ।
मौजूदा डेंगू महामारी को देखते हुए देहरादून के ग्राम झाझरा स्थित सुभारती अस्पताल एवं हंस फाउंडेशन के सौजन्य से सभी डेंगू के मरीजों को नि:शुल्क नारियल पानी, केले, कीवी फल, फ्रूट जूस एवं बिस्किट का वितरण सुबह-शाम किया जा रहा है । इस नेक कार्य के लिए सभी मरीज़ अस्पताल प्रशासन का धन्यवाद दे रहे है । अस्पतल प्रशासन सभी मरीजों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ।