बुधवार को टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र घनसाली के गोनगढ़ पट्टी में स्थित मां दुध्याड़ी देवी के बारहवर्षीय मेले (महाकुंभ) का पूर्ण विधि विधान से प्रारंभ हुआ। ब्रह्म मुहूर्त में 12 वर्षों बाद जगत जननी मां दुध्याड़ी देवी अपने गर्भ ग्रह से बाहर आ आई, और माता रानी अपनी पावन डोली में विराजमान हो चुकी है। महाकुंभ समाप्त होने के बाद माता रानी अपने सभी भक्त जनों को आशिर्वाद देकर पुन: 12 वर्षों के लिए अंतर्ध्यान हो जाएगी। प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सांय 4 बजे तक माता रानी के दर्शन एवम पारंपरिक नृत्य भक्तजनों को देखने को मिलेगा। तत्पश्चात माता रानी की डोली सम्पूर्ण क्षेत्र में भ्रमण करेगी। और आस पास के गांवों में पूरे 9 दिनों तक रहेंगी।
देवभूमि समीक्षा पोर्टल आप सभी को बारहवर्षीय मां दुध्याड़ी देवी के मेले/महाकुंभ में माता रानी के दर्शन करने हेतु आमंत्रित करता है।