The team returned after circumambulating Mount Satopanth for the first time,cabinet minister Chandan Ram Das boosted the spirits
पहली बार माउंट सतोपंथ परिक्रमा के लिए आयोजित स्नो स्पाइडर ट्रेक एंड टूर एसोसिएशन को सूचित करते हुए हमें खुशी हो रही है। टीम के सदस्य हैं 1. विष्णु सेमवाल, नेता (एवेरस्टर), 2. प्रोसेनजीत सामंत, अभियान सलाहकार, 3. भागवत सेमवाल, समन्वयक। परिक्रमा 28 अगस्त, 2022 को शुरू की गई थी, टीम 11 सितंबर, 2022 को उत्तरकाशी में वापस आ गई है। उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए यह रास्ता खुला है क्योंकि इस तरह के मार्गों से उत्तराखंड आने वाले बड़े विदेशी इंटरेस्ट रखते हैं।
इससे पहले स्नो स्पाइडर ट्रेक एंड टूर एसोसिएशन, उत्तरकाशी टीम की तीन बड़ी उपलब्धि 1. शिवलिंग परिक्रमा पर्वत, 2. माउंट स्वर्गारोहिणी-I नया मार्ग खुला, और 3. हर-की-दून से हरसिल नया मार्ग खुला। माउंट संतोपथ की परिक्रमा कर लौटी टीम का उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने उत्साहवर्धन किया है। साथ ही मंत्री चंदनराम दास का कहना है कि इस तरह के साहसिक कार्यों से प्रदेश का नाम आगे बढ़ता है। वहीं अन्य प्रदेशों और देशों के लोग जो साहसिक पर्यटन और ट्रेकिंग के शौकीन है, उनको भी इनसे प्रेरणा मिलती है।