The district administration released the list of 11 people who died in the road accident in Phulet, the reason for the accident.
फुलेत- जनपद देहरादून के फुलेत नामक स्थान पर आज सुबह 11ः30 बजे एक बोलेरो मैक्स (Bolero) कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसका नंबर यूपी 07 एल 1456 था। इस बोलेरो मैक्स में कुल 11 यात्री शामिल थे जिसमें से 5 स्त्री, 4 पुरुष एवं 02 बच्चे सवार थे। जिला प्रशासन की टीम ने आख्या जारी करते हुए यह बताया है 11 घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल देहरादून (Doon Hospital) एवं कोरोनेशन देहरादून (Coronation Dehradun) में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
मृतकों और घायलों का विवरण निम्नवत् है-
1. श्रीमती कविता भट्ट पत्नी श्री दिनेश भट्ट आयु 27 वर्ष, निवासी सिमियारी।
2. मंजू पत्नी श्री राजेंद्र आयु 24 वर्ष, निवासी सिमियारी।
3. हिमांशु पुत्र दिनेश आयु 10 वर्ष, निवासी सिमियारी।
4. प्रियांशु पुत्र दिनेश आर्य 14 वर्ष, निवासी सिमियारी।