The Deputy Director of Information Department obtained PhD degree from Uttarakhand Technical University.
उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा छठवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, इस दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जरनल गुरमीत सिंह ने उन विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रधान की जिन्होंने उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से अपनी पीएचडी पूरी कर रही है। इसी में सूचना विभाग के उपनिदेशक नितिन उपाध्याय को भी पीएचडी की उपाधि दी गई, इस समारोह में पिछले 5 सालों में कुल 108 पीएचडी उपाधि धारकों को उपाधि प्रदान की गई है। डॉ नितिन उपाध्याय ने वर्ष 2011 में मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में सोशल मीडिया का पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पर प्रभाव विषय पर अपना शोध कार्य संपन्न किया है।
शोध कार्य में 7 राज्यों में लोक सम्पर्क विभागों तथा सरकारी कामकाज में सोशल मीडिया के प्रयोग का पारस्परिक अध्ययन किया गया है । इसके साथ ही डॉ नितिन उपाध्याय की रीसर्च में सोशल मीडिया से जुड़े विभिन्न कानूनों नियमों और केस स्टडीज का व्यापक अध्ययन किया गया है । सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान और अपर निदेशक डॉ अनिल चंदोला सहित सूचना विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने नितिन उपाध्याय को उनकी पीएचडी उपाधि के लिए बधाई दी है।