देहरादून। सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत पूर्व सैनिक जो 2011 से विभागीय संविदा के कार्यरत थे। उन सैनिकों को सैनिक कल्याण विभाग की विभागीय संविदा से हटाकर उपनल के द्वारा 11 माह का करार कर पूर्व सैनिक को रखा जा रहा था। जबकि ये पूर्व सैनिक विभागीय संविदा के अन्तर्गत भर्ती हुए थे।
उपनल से नियुक्त होने पर उनके वेतन में 6 से 7 हजार रूपये की कटौती हो जायेगी और साथ ही उनको विभागीय संविदा के अन्तर्गत आने वाली सुविधाएं आदि प्राप्त नही होंगी। यह आदेश नवनियुक्त निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर अमृतलाल द्वारा जारी किया गया था।
सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत पूर्व सैनिकों ने पी0बी0ओ0आर0 सैनिक संगठन से सम्पर्क किया।
संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट ने पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर उनके समक्ष इस प्रकरण को अवगत कराया जिस पर सैनिक कल्याण मंत्री के तुरन्त संज्ञान लेते हुये तुरन्त फोन द्वारा ब्रिगेडियर अमृत लाल को इस प्रक्रिया को रोकने का आदेश दिया उन्होंने पूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया कि किसी भी पूर्व सैनिक के साथ अन्याय नहीं किया जायेगा। वो इस प्रकरण का अवलोकन कर शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करेंगें।
पी0बी0ओ0आर0 संगठन और सैनिक कल्याण के प्रभावित पूर्व सैनिक, सैनिक कल्याण मंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करते है।