बागेश्वर, 30 अक्टूबर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल के निर्देशों के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जनपद अन्तर्गत काफलीगैर क्षेत्र में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत औचक निरीक्षण किया गया।
अभिहित अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बाहरी जनपद से आ रहे वाहनों का भी औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही संन्देह के आधार पर 03 नमूना मिठाई 03 नमूने तेल के 02 नमूने खोया के तथा एक नमूना नमलीन का लेकर जांच हेतु रूद्रपुर ऊधमसिंह नगर स्थित राजकीय खाद्य एवं औषधी विश्लेषण प्रयोगशाला को प्रेषित किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा की टीम द्वारा सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत जागरूक भी किया गया।
उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। निरीक्षण टीम में अभिहित अधिकारी ललित मोहन पाण्डे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार, भूपेन्द्र सिह देव व जीवन धौनी सम्मिलित रहे।