उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, प्रेमनगर
उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून में आकाश तत्व पर आधारित राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शनी व सम्मेलन 4 नवंबर से प्रारंभ हुआ जो 7 नवंबर तक जारी रहेगा ।
इस सम्मेलन का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने किया एवं दूसरे दिन माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए इस दौरान देहरादून के अनेकों यूनिवर्सिटी, कॉलेज, स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति महोदय ने सभी स्कूलों, कॉलेजों के अध्यापकों एवं छात्रों का स्वागत किया।
उन्होंने कहा इनकी उपस्थित हमारी गरिमा को प्रतिष्ठित करती है।
इस सम्मेलन में इसरो के वैज्ञानिक एवं अन्य जानकार व्यक्तिगण शामिल थे। उन्होंने इस सम्मेलन में गगनयान एवं चंद्रयान संग अन्य अन्य प्रकार के वैज्ञानिक तकनीकी का प्रचार किया एवं छात्रों को इस तकनीकी को बनाए रखने के लिए अनुरोध किया।
इस दौरान हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने गगनयान एवं चंद्रयान संग अनेक प्रकार के वैज्ञानिक तकनीक को जाना एवं उनके मॉडलों द्वारा प्रदर्शित तकनीकी की जानकारी प्राप्त की एवं हिमगिरी ज़ी यूनिवर्सिटी के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट (HOD) अशोक कुमार ने इस सम्मेलन में शामिल होने पर अपनी खुशी व्यक्त की एवं ऐसे ही आयोजन अपनी यूनिवर्सिटी में करने का विचार भी व्यक्त किया।