प्रदेश के विभिन्न सैन्य मुद्दों को लेकर जीओसी से वार्ता करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी
Soldier Welfare Minister Ganesh Joshi talking to GOC regarding various military issues of the state
देहरादून 28 अप्रैल, प्रदेश के कैंट क्षेत्र में निवास करने वाले पूर्व सैनिकों को गृहकर में छूट दिये जाने, वीरता एवं गैर वीरता पदकों पर दिये जाने वाली राशि में बढ़ोतरी सहित शहीद परिवारों को मिलने वाली अनुग्रह अनुदान राशि को तत्काल जारी करने के निर्देश सैनिक कल्याण मंत्री ने सचिव को दिये।
अपने कैम्प कार्यालय में उत्तराखण्ड सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल मेजर जनरल संजीव खत्री, वीएसएम के साथ बैठक के दौरान जीओसी द्वारा सैनिक कल्याण मंत्री को अवगत कराया गया कि वीरता एवं गैर वीरता पदकों पर दिये जाने वाली राशि में बढ़ोतरी एवं शहीदों के परिजनों को मिलने वाली राशि को तत्काल बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कैंट क्षेत्र में निवास करने वाले पूर्व सैनिकों को गृह कर में छूट दिये जाने की पैरवी भी की।
सैनिक कल्याण मंत्री एवं जीओसी के बीच देहरादून के रानीपोखरी में कैंटीन का एक्सटेंशन काउंटर खोलने पर भी वार्ता हुई। इस अवसर पर वेटर्न शाखा के कर्नल विमल नैथानी भी उपस्थित रहे।