- ब्रॉड गेज सर्वे पूरा होने पर संघर्ष समिति ने जताया हर्ष
– 154.58 किमी रेल लाइन के लिए 6953 करोड़ अवमुक्त
– टैंडर प्रक्रिया भी हो चुकी शुरू
बागेश्वर रेल मार्ग निर्माण संघर्ष समिति की यहां आयेाजित बैठक में अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। यहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्मय से सघर्ष समिति के लिए सुखद खबर प्रकाशित की गई है। जिसमें कहा गया है कि भारत सरकार ने टनकपुर-बागेश्वर रेल लोइन मार्ग के लिए बॉड गेज सर्वे पूरा कर दिया है। साथ ही 154.58 किमी रेल लाइन के लिए 6953 करोड़ अवमुक्त कर टैंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके लिए उन्होंने सरकार के प्रति आभार जताया है।
इस मौके पर इस मौके पर अध्यक्ष नीमा दफौटी, हयात सिंह मेहता, बंशीधर जोशी, केशवानंद जोशी, विक्रम सिंह, सरस्वती गैलाकोंटी, पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता रावल, सुनीता टम्टा, भावना रावत, इंदिरा जोशी, हरिओम टंगड़िया, हेमा जोशी आदि मोजूद रहे।